शामली, अप्रैल 10 -- सकल जैन समाज के तत्वावधान में भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को विश्व णमोकार दिवस के अवसर पर शहर के तालाब रोड स्थित जैन धर्मशाला में सामूहिक णमोकार मंत्र जाप्य अनुष्ठान का आयोजन किया गया। भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को विश्व णमोकार दिवस के अवसर पर शहर के तालाब रोड स्थित जैन धर्मशाला में सकल जैन समाज के तत्वावधान में णमोकार जाप्य अनुष्ठान का आयोजन किया गया। कल सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी सुबह 6 बजे जैन मिलन द्वारा सामूहिक पूजन, प्रक्षाल व शांतिधारा व श्रीजी का पालन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बडी संख्या में जैन समाज की महिलाएं वह, पुरुष भाग लेकर णमोकार मंत्र का जाप कर विश्व में शांति की कामना की। कार्यक्रम मंे मोहित जैन, राहुल जैन, विजय जैन, पंकज जैन, मन...