पलामू, अप्रैल 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। समाज के सदस्यों ने सुबह में प्रभातफेरी निकालकर महोत्सव का आरंभ किया गया। मंदिर में शांति धारा, विशेष अभिषेक एवं बधाई गीत के साथ जयंती कार्यक्रम आगे बढ़ा। दोपहर के बाद रथ पर महावीर स्वामी की प्रतिमा को विराजमान कर आरती पूजन किया गया। इसके बाद दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। पूरे समर्पण भाव से पारंपरिक पोशाक में जैन समाज की महिला-पुरुष, महावीर स्वामी की जयकारा लगाते व भजन गाते शोभा यात्रा में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। पुरुष समाज रथ को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहा था। जैन मंदिर से प्रारंभ होकर शोभायात्रा थाना रोड, अस्पताल चौक, कनीराम चौक, आढ़त रोड, बाटा रोड, इंजीनियरिंग रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, छहमुहा...