गोपालगंज, अप्रैल 10 -- जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की मनायी गई जयंती वक्ताओं ने कहा आत्म कल्याण के लिए महावीर ने त्याग दिया था राज भैरव फोटो संख्या- 10- गुरुवार को भगवान महावीर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्राएं व शिक्षक व प्राचार्य उचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज शहर स्थित साहु जैन बालिका प्लस टू स्कूल में गुरुवार को जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती मनाई गई। प्राचार्या संगीता शर्मा ने भगवान महावीर के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित किया। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे। 30 वर्ष की आयु में संसार से विरक्त होकर उन्होंने राज वैभव त्याग दिया था और संन्यास धारण कर आत्मकल्याण के पथ पर निकल गए थे। भगवान महावीर के उपदेश हर काल में प्रासंगिक हैं। उन्होंने स...