फरीदाबाद, दिसम्बर 2 -- फरीदाबाद, संवाददाता। जैन संत नरेश मुनि ने कहा कि भगवान महावीर के अनुयायियों का आपसी समन्वय लगातार बढ़ता रहना चाहिए तभी समाज आगे बढ़ पाएगा। वह मंगलवार को सेक्टर 16 स्थित श्री आत्मानंद जैन उपाश्रय में जैन समाज के लोगों को भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलने का संदेश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है और दूसरा सुख पुत्र आज्ञाकारी हो । उन्होंने कहा कि इंसान को अपने खर्चे पर कंट्रोल करना चाहिए। इसके अलावा घर में पति-पत्नी के बीच आपस में समन्वय और पवित्रता होनी चाहिए तब परिवार अच्छे से चल सकता है। इंसान को अच्छे कार्य करने चाहिए तभी वह जीवन में आगे बढ़ सकता है। इस मौके पर श्री आत्मानंद जैन सभा के अध्यक्ष राजकुमार जैन ओसवाल ने उपाश्रय में पधारने पर आए जैन संत नरेश मुनि सहित सभी का संतों का आशीष वचन देने के ...