मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बासोकुंड स्थित महावीर मंदिर में गुरुवार को भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भगवान महावीर की प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। वैशाली के बौना पोखर स्थित जैन मंदिर से पूजा के बाद महावीर जी की प्रतिमा को सुसज्जित बैलगाड़ी पर विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई। जैन धर्मावलंबियों के जय जिनेंद्र, जय महावीर के गगनभेदी जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा। लोगों में भगवान महावीर के प्रति अपार श्रद्धा, आस्था और समर्पण दिखा। यात्रा में शामिल बैलगाड़ी का काफिला, उस पर बनाया गया मंडप आकर्षण का केंद्र बना रहा। शोभायात्रा में बड़ी तादाद में देश के कोने-कोने और विदेशों से आये जैन धर्मावलंबी स्त्री, पुरुष, बच्चें और बच्चियां बाजे की धुन पर थिरकते हुए भगवान महावीर की जय...