गाज़ियाबाद, अप्रैल 10 -- गाजियाबाद। जैन समाज ने भगवान महावीर जयंती को धूमधाम से मनाया। इस मौके पर श्री जी की रथ यात्रा निकाली गई। पात्रों का चयन कूपन से किया गया। रथ यात्रा कविनगर स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से शुरू होकर नेहरूनगर के विभिन्न ब्लॉक से होकर निकली। रथयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। कविनगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से सुबह 11 बजे श्री जी की सवारी धूमधाम से निकाली। रथयात्रा में श्री जी के दो रथ, बैंड, झांकी, वग्घी, ताशे, दर्जनों घुड़सवार शामिल रहे। शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर नेहरु नगर के ए,बी,सी ब्लॉक सहित अनेक ब्लॉक, बसंत रोड से होते हुए वापस मन्दिर पहुँची। जहां श्रीजी का अभिषेक करके मंदिर में प्रतिष्ठित कर दिया गया। रथ यात्रा का जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया गया। जैन समाज के प्रवक्ता अजय जैन ने कहा क...