सुपौल, अगस्त 25 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि जैनधर्मावलम्बियों ने रविवार को जैनधर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर जैन सम्प्रदाय की महिला पुरुष और बच्चों ने बाजार स्थित नमि नाथ जैन मंदिर परिसर से भगवान महावीर की प्रतिमा के साथ बरगोडा जुलूस निकाला। जुलूस की शक्ल में जैन धर्मावलंबियों ने भगवान महावीर की प्रतिमा ले बाजार का भ्रमण किया। भ्रमण के क्रम में जैन समाज के लोगों ने भगवान महावीर के सद्धिांतों से जुडे नारे लगाये। भगवान महावीर का जन्म ढाई हजार ईसा पूर्व वैशाली गणराज्य के क्षत्रियकुंड के क्षत्रिय परिवार में हुआ था। तीस वर्ष की आयु में महावीर ने संसार से विरक्त होकर राज वैभव को त्याग कर संन्यास धारण कर आत्मकल्याणक के पथ पर निकल पड़े थे। 12 वर्षों की कठिन तपस्या के बाद उन्हें केवल ज्ञान प्राप्त हुआ। ...