बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- भगवान महावीर की 2624 वीं जयंती आज, नंद्यावर्त्त महल सज-धज कर तैयार भगवान को रथ पर बैठाकर नंद्यावर्त्त महल से म्यूजियम मोड़ तक कराया जायेगा भ्रमण ग्रामीण विकास मंत्री होंगे शामिल, बच्चों के बीच करायी जाएंगी रंगोली, मेहंदी व अन्य प्रतियोगिताएं सांस्कृतिक संध्या में रितिका राज व सत्य प्रकाश गुप्ता सुनाएंगे भगवान के भजन फोटो: 09नालंदा01: भगवान महावीर की जन्मभूमि कुंडलपुर में नंद्यावर्त्त महल सज-धज कर तैयार। 09नालंदा02: कुंडलपुर महोत्सव के लिए तैयार हो रहे पंडाल का निरीक्षण करते कुंडलपुर समिति के मंत्री व अन्य। नालंदा, निज संवाददाता। भगवान महावीर की 2624वें जयंती समारोह गुरुवार को मनाया जायेगा। समिति के मंत्री विजय कुमार जैन ने बताया कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक चैत शुक्ल त्रयोदशी को म...