गुमला, अप्रैल 11 -- गुमला संवाददाता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में गुरूवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य संजीव कुमार सिंहा, शिक्षक संजय कुमार,अन्नपूर्णा कुमारी, गणेश साहू और चंदन शर्मा द्वारा भगवान महावीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भगवान महावीर के जीवन और शिक्षाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह जैसे सिद्धांतों को प्रभावशाली ढंग से साझा किया। जिससे उपस्थित लोग भावविभोर हो उठे। वहीं प्राचार्य सिन्हा ने भगवान महावीर के तप, त्याग और शांति के संदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में क्रोध,अहंकार और लोभ को छोड़कर शांति, करुणा और प्रेम को अप...