देहरादून, जुलाई 11 -- जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की वीर शासन जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर शुक्रवार को गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में आचार्य सौरभ सागर महाराज के मंगल सानिध्य में जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक कर शांतिधारा की गई। अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष वीर शासन जयन्ती मनाने, भगवान महावीर सर्वोदय तीर्थ की वाणी का प्रचार-प्रसार करना हरेक जैन अनुयायियों का कर्तव्य है। शांतिधारा के पश्चात संगीतमय भगवान श्री मंशापूर्ण महावीर विधान का आयोजन किया गया। विधान में उपस्थित भक्तों ने बड़े भक्ति भाव से भगवान महावीर स्वामी की आराधना की। आचार्य श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि वीर शासन जयंती से ही जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर विश्वप्रभु भगवान महावीर स्वामी का शासन काल प्रारम्भ हुआ था। जैन धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है। भगवान ...