बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- भगवान महावीर की जयंती आज, निकलेगी भव्य शोभा यात्रा पावापुरी के मंदिरों में होगी विशेष पूजा-अर्चना जीवन को सुखद और शांतिपूर्ण बनाने वाले हैं भगवान महावीर के पांच अमूल्य संदेश फोटो : भगवान महावीर : पावापुरी जैन श्वेतांबर मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान भगवान महावीर। पावापुरी, निज संवाददाता। संपूर्ण देश में भगवान महावीर स्वामी की 2624वीं जयंती गुरुवार को हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। इस पावन अवसर पर जैन धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल पावापुरी स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। महावीर जयंती को लेकर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है, जहां भगवान महावीर की प्रतिमा का अभिषेक, पूजा और आरती विधिवत संपन्न की जाएगी। पावापुरी जैन श्वेतांबर मंदिर के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पारसान ...