हजारीबाग, अप्रैल 11 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की 2624वीं जन्मकल्याणक महोत्सव हजारीबाग में धूमधाम और पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। गुरुवार को सुबह 6 बजे बॉडम बाजार मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। फिर दोनों मंदिर में सामूहिक कलशाभिषेक और पूजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में समाज के पुरुष, युवा वर्ग महिलाएं और बच्चें शामिल हुए। शोभा यात्रा दिन में 1:45 बजे बॉडम बाजार मंदिर से प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गों से बड़ा बाजार जैन मंदिर होते हुए पाण्डुक शिला पहुंची। जहां श्रीजी का अभिषेक किया गया। संध्या में दोनों मंदिर में आरती और मधुर भजनों का कार्यक्रम हुआ। रथ पर सारथी बनने का परम सौभाग्य चंद्र प्रकाश लता पंड्या परिवार व खजांची बनने का सौभाग्य प्रेम विकास कपिल विनायका परिवा...