एटा, अक्टूबर 22 -- जैन धर्म के 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव दीपावली के अगले दिन मनाया गया। जैन अनुयायियों ने विद्धानों के सानिध्व में अभिषेक पूजन के उपरांत निर्वाण लाड़ू चढ़ाकर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दीपावली के अगले दिन मंगलवार को शहर के पुरानी बस्ती स्थित पद्मावती पुरवाल पंचायत बड़े जैन मंदिर, कासगंज रोड स्थित वीर विमल क्षेत्र, नसियाजी मंदिर समेत सभी जिनालयों में भगवान महावीर का 2552 वां मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया। भगवान महावीर प्रतिमा के समक्ष अभिषेक के बाद भगवान का पूजन किया गया। वहीं श्रावक-श्राविकाओं ने सामूहिक रूप से निर्वाण लाड़ू चढ़ाया। इस दौरान जैन धर्म के विद्धानों ने बताया कि भगवान महावीर ने दीपावली के दिन मोक्ष प्राप्ति की थी। इसके फलस्वरूप जैन समाज दीपावली पर्व मनाता है। शाम को ...