मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- मूंढापांडे ब्लॉक की ग्राम जैतपुर विसाहट, खाई खेड़ा और दलपतपुर में महर्षि भगवान वाल्मीकि की जयंती पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ग्राम दलपतपुर में वाल्मीकि मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज ने माला एवं पगड़ी पहनाकर विधायक का स्वागत किया। विधायक कुंदरकी ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि महार्षि वाल्मीकि ने रामायण के माध्यम से समाज को आदर्शों, मर्यादा और मानवीयता का मार्ग दिखाया। उनका जीवन इस बात का प्रतीक है कि समाज का हर वर्ग बिना किसी भेदभाव के एक साथ आगे बढ़े और प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिले। भगवान महर्षि वाल्मीकि ने हमें शिक्षा, संस्कार और अनुशासन की जो प्रेरणा दी है, हमें उससे प्रेरित होकर समाज को आगे ले ...