रुडकी, जून 2 -- गणपति विहार में एसके वर्मा के आवास पर कश्यप समाज के लोगों की ओर से सोमवार को माटी कला बोर्ड का उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर शोभाराम प्रजापति का स्वागत किया गया। कश्यप समाज के लोगों ने दर्जाधारी का स्वागत कार्यक्रम में पहुंचने पर भी आभार प्रकट किया गया। उनके सामने अपनी समस्याएं रखकर समाधान की मांग की है। कश्यप समाज के अध्यक्ष और व्यापारी नेता अरविंद कश्यप, एसके वर्मा, जगमोहन कश्यप, राजीव कश्यप, अक्षय कुमार, सुशील कश्यप, सोनू कश्यप ने माटी कला बोर्ड का उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति को फूलमाला पहनाकर एवं शॉल उढ़ाकर स्वागत किया। एसके वर्मा ने अपने कश्यप समाज के उत्थान के लिए मांग की कि मत्स्य विभाग का पद कश्यप समाज के लोगों को ही दिया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...