बांका, अगस्त 10 -- बौंसी, निज संवाददाता। भगवान मधुसूदन मंदिर में 5 दिनों से चल रहे झुलन उत्सव का समापन शनिवार को हो गया । अंतिम दिन सावन पूर्णिमा के अवसर पर भगवान मधुसूदन मंदिर में आस्थावान श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे और झूलन उत्सव का आनंद उठाया। भगवान मधुसूदन को पंडितों ने मंदिर के नीचे बने कमरे में झूला पर बिठाया झूले को आकर्षक ढंग से फूलों से सजाया। भगवान को पंचामृत स्नान कराकर पंडित लक्ष्मण झा द्वारा उनकी आरती उतारी गई शाम में आयोजित झूलन उत्सव में पारंपरिक वस्त्र में झूले पर विराजमान थे। यह दृश्य देखने के लिए मधुसूदन नगरी सहित मंदार के आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु पहुंचे थे। भगवान को फूलों से सजाकर भजन गायकों ने भगवान मधुसूदन के समक्ष भजनों की प्रस्तुती दी। पंजवारा से आए भजन गायकों की टोली ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति द...