रुद्रप्रयाग, मई 20 -- द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली बड़ी संख्या में भक्तों के साथ आज मदमहेश्वर पहुंचेगी। जिसके बाद द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इसके लिए बदरी-केदार मंदिर समिति ने मंदिर को 6 कुंतल फूलों से सजाया है। मंगलवार को देर शाम मद्महेश्वर की डोली गौंडार गांव पहुंची। जहां पहले से मौजूद भक्तों ने डोली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भक्तों के जयकारों, महिलाओं के धार्मिक मागंलों और स्थानीय वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के बीच डोली गौंडार पहुंची। यहां सभी पूजाएं संपन्न की गई। बुधवार को सुबह डोली गौंडार गांव से भक्तों के साथ मद्महेश्वर पहुंचेगी जहां निर्धारित समय पर मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। मदमहेश्वर मंदि के पुजारी शिवलिंग ने बताया कि डोली या...