चतरा, जुलाई 14 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखण्ड क्षेत्र प्रसिद्धि तीर्थ स्थल मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिर में भगवान भोले के दर्शन करने के लिए लोग काफ़ी दूर- दूर से आते हैं। इतना ही नहीं यहां पर सावन के प्रत्येक सोमवारी को स्थानीय श्रद्धालुओं की भी काफ़ी संख्या में भगवान भोले को जल चढ़ाने एवं दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को व्रत रखना, शिवलिंग पर जल चढ़ाना, बेलपत्र, भांग, धतूरा चढ़ाना और "ॐ नम: शिवाय" मंत्र का जाप करने से श्रद्धालुओं के हर मनोकामना को भगवान शिव पूरा करते हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए मन को शांत और शुद्ध रखना भी आवश्यक होता है, इसीलिए ख़ासकर सनातन धर्म के लोग पूरे सावन माह शुद्ध शाकाहारी भोजन करते हैं। एवं भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पूज...