चंदौली, सितम्बर 24 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित नव दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा के दूसरे दिन कथावाचिका प्रतिमा तिवारी ने भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की कथा का वर्णन सुनाकर के श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। बताया कि हिंदू धर्मग्रंथों में भगवान भोलेनाथ के विवाह की कथा अत्यंत प्रेरणादायी मानी जाती है। धार्मिक मान्यता है कि पति-पत्नी एक साथ शिव-पार्वती की पूजा करें तो वह अति फलदायी होता है। कथावाचिका ने कहा कि कथा के अनुसार एक बार आयोजित यज्ञ में माता सती को बिना निमंत्रण के मायके पहुंचने पर पिता और बहनों ने उपहास कर दिया। जिसपर रूष्ट होकर के माता सती ने अग्निकुंड में देह त्याग कर दिया। शोकाकुल भगवान शिव पत्नी के शव को लेकर तीनों लोक में विचरण करने लगे। तब भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता सती...