विकासनगर, मई 10 -- चारधाम यात्रा संचालन केंद्र हरबर्टपुर और कटापत्थर से शनिवार को छोटे-बड़े 140 वाहनों में 27 सौ यात्री चारधाम के लिए रवाना हुए। चार यात्रा वाहनो के चालान किए गए। जबकि छह वाहनों में सवार यात्रियों के ट्रिप कार्ड में खामियां पाए जाने हरबर्टपुर और कटापत्थर में ऑनलाइन माध्यम से उनकी खामियों को दूर कर यात्रा पर रवाना किया गया। अभी तक कुल 15532 यात्री हरबर्टपुर और कटापत्थर से रवाना हो चुके हैं। हरबर्टपुर से चारधाम यात्रा का संचालन होने से यात्रा व्यवस्थाओं पर भी दिखाई दे रहा है। ट्रिप कार्ड में खामियां पाए जाने पर यात्रियों को वापस लौटाने के बजाय ऑनलाइन उनकी खामियों को दूर कर यात्रा को रवाना किया जा रहा है। दो जगह चैकपोस्ट होने के कारण एक ही स्थान पर वाहनो का जमावड़ा भी नहीं लग रहा है। जबकि कुछ यात्री वाहनों को नया गांव में पेल...