लोहरदगा, जुलाई 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।नाग पंचमी के अवसर पर लोहरदगा में महादेव एवं नाग देवता का रुद्राभिषेक, भंडारा और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।महादेव आश्रम स्थित प्राचीन शिवा मंदिर के प्रांगण में मंदिर के पुजारी पंडित अर्जुन पाठक ने विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान संपन्न कराया। 51 लीटर दूध से भोले बाबा और नाग देवता का रुद्राभिषेक किया गया।इस अनुष्ठान में काफी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से भी शिव भक्तों ने भंडारे पर आकर प्रसाद ग्रहण किया। संध्या में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस भक्तिमय आयोजन से सारा वातावरण गूंज उठा। रुद्राभिषेक एवं भंडारे में मुख्य रूप से ओम प्रकाश सिंह, मदन मोहन पांडेय, विनोद राय, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डा कुमुद अग्रवाल, गणेश महतो, नंदलाल महतो, सुशील ठ...