नई दिल्ली, फरवरी 20 -- कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु की तेजी से बढ़ती शहरीकरण की समस्याओं को स्वीकार करते हुए कहा कि हालात इतने गंभीर हैं कि भगवान भी आ जाएं तो अगले 2-3 साल में कोई बड़ा बदलाव संभव नहीं है। एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में शिवकुमार ने कहा, "मैं मीडिया के दोस्तों को बताना चाहता हूं कि अगर खुद भगवान भी स्वर्ग से उतरकर बेंगलुरु की सड़कों पर चलें, तब भी हालात एक, दो या तीन साल में नहीं बदल सकते।" डीके शिवकुमार ने कहा कि शहर की स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण है और इसके लिए सही योजना और प्रभावी कार्यान्वयन की जरूरत है। सरकार भविष्य के लिए एक बेहतर कॉरिडोर विकसित करने के प्रयास में जुटी है।विपक्ष ने कांग्रेस सरकार को बताया अभिशाप शिवकुमार के इस बयान के बाद विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कर्नाटक विधानसभा...