गढ़वा, मार्च 7 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित पोखरा के बीचो बीच निर्माणाधीन सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ गुरुवार को नौ कुंडीय महायज्ञ की पूर्णाहुति हो गई। भगवान भास्कर के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व मूर्ति के प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया। बुधवार शाम रथ पर सुसज्जित प्रतिमा के नगर भ्रमण के दौरान सैकड़ों महिला व पुरुष नाचते गाते और जयकारा लगाते दिखे। सूर्य मंदिर निर्माण सह छठ पूजा समिति के तत्वाधान में आयोजित भगवान भास्कर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और नवकुंडीय महायज्ञ 28 फरवरी को विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ था। महायज्ञ के दौरान एक मार्च की जलाधिवास, दो मार्च को अन्नाधिवास व फलाधिवास, तीन मार्च को मिष्ठानाधिवास, चार मार्च को पुष्पाधिवास, घृताधिवास व पांच मार्च को नगर भ्रमण सहित...