बेगुसराय, अक्टूबर 27 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचू सिंह पोखर पर भव्य पंडाल में खरना के दिन विधि-विधान से भगवान भास्कर की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पुरोहित पंडित प्रकाश मिश्र के द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से पूजा अर्चना कराई गई। यजमान के रूप में रतन राय, रोहन राय और पंकज साह उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ पंडाल के पट खोल दिए गए। कुम्हारसो के मूर्तिकार जयजय राम पंडित द्वारा भगवान भास्कर समेत अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमा बनाई गई है। सार्वजनिक छठ पूजा समिति के लालबाबू महतो, संजीव सिंह आदि ने बताया कि वर्ष 2011 से ग्रामीणों के सहयोग से लगातार इस पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार गढ़पुरा बस स्टैंड चौक से लेकर बाजार तक भव्य तोरण द्वार के साथ ही सड़क के दोनों तरफ रोलेक्स तथा लाइटिंग ...