संवाददाता, अप्रैल 24 -- भगवान आपका भला करेगा, 51 कदम बगैर पीछे देखे सीधे आगे चले जाओ तो आपको भारी मात्रा में धन मिलेगा। एक गैंग यह चंद लाइन का झांसा देकर कानपुर के कर्मचारी से सोने के बिस्किट समेत एक किलो सोना लेकर फुर्र हो गया था। सराफा कारोबारी ताऊ की तबीयत खराब होने पर बस्ती गए थे जबकि दुकान की जिम्मेदारी कर्मचारी को सौंप गए थे। तहरीर पर कलक्टरगंज पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अंतरराज्यीय गैंग के एक सदस्य को धर दबोचा। अन्य दो सदस्यों की तलाश जारी है। बस्ती निवासी राहुल त्रिपाठी की तहरीर के अनुसार बिरहाना रोड में कृष्णा ज्वैलर्स के नाम से फर्म व दुकान है। ताऊ राजेंद्र नाथ त्रिपाठी की तबीयत खराब होने पर बस्ती गए थे। फर्म में करने वाले कर्मचारी महिपाल को फोन कर एक किलो सोने को बिरहाना रोड स्थित दुकान में टंच कराने को कहा।...