देहरादून, जुलाई 13 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व जागृति मिशन देहरादून मंडल के अपर तुनवाला स्थित आनंद देव लोक आश्रम में रविवार को आचार्य महेश शर्मा के सानिध्य में हवन एवं सत्संग का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान सुरेश कोठारी, ऊषा कोठारी ने पवित्र ज्योत कर सत्संग का शुभारंभ किया। संत सुधांशु महाराज ने वीडियो प्रोजेक्टर से प्रवचन करते हुए कहा, भगवान धार्मिक क्रिया नहीं वरन भक्त के भाव को देखता है l इसलिए सच्चे मन से भक्ति करनी चाहिए l सावन का पवित्र मास शुरू होने पर भोलेनाथ की आराधना करते हुए आचार्य महेश शर्मा, प्रेम भाटिया, भूपेन्द्र चड्ढा, सुरेंद्र वागला ने, मैं आया हूं भोलेनाथ तुम्हारी शरण आदि मधुर भजन सुनाकर भाव विभोर किया। प्रचार मंत्री भूपेन्द्र चड्ढा ने बताया कि 20 जुलाई को सत्संग तुनवाला आश्रम और 27 जुलाई को श्री राम मंदिर दीप लो...