संभल, मई 13 -- मोहल्ला खुर्जा गेट आंबेडकर पार्क में सोमवार को बुद्ध जयंती पर विचार गोष्ठी किया गया। जिसमें सभी ने भगवान बुद्ध के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज के युग में विभिन्न विषमताओं से अभिशप्त मानवता को बोधिसत्व महात्मा गौतम बुद्ध द्वारा प्रतिपादित बौद्ध धम्म शांति, करूणा, सदभाव, लोकतंत्र एवं समानता का संदेश दे रहा है। महात्मा बुद्ध एवं उनका धम्म मानवता को जिओ और जीने दो के मूल मंत्र की पद्धति का रास्ता बताता है। कार्यक्रम में सतीश प्रेमी, कोकाराम यादव, अशोक कुमार मौर्य, रामरूप बौद्ध,सोनिया बिंद्रा, संघमित्रा बौद्ध, सुषमा, बृजलाल कोरी, टीआर सिंह, शिशुपाल सिंह, नरेंद्र कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। जबकि इस दौरान राजाराम, शकुन प्रेमी, योगेश कुमार, विनोद कुमार, गजेंद्र सिंह, कैलाश चंद्र चटवाल आ...