जहानाबाद, मई 12 -- बुद्ध के विचार शांति, सद्भाव और नैतिक मूल्यों की स्थापना के लिए अत्यंत प्रासंगिक शहर के कोर्ट एरिया में बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव का हुआ आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता स्थानीय कोर्ट एरिया स्थित को-ऑपरेटिव बैंक परिसर के मंडप में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर बुद्ध मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित लोगों के द्वारा भगवान बुद्ध के चरणों पर पुष्प अर्पित कर भगवान बुद्ध के विचारों पर विस्तृत परिचर्चा की गई। जिसमें करुणा, अहिंसा, मध्यम मार्ग और आत्मज्ञान जैसे सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस मौके पर डॉ अरविंद चौधरी ने कहा कि बुद्ध के विचार आज भी शांति, सद्भाव और नैतिक मूल्यों की स्थापना के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं। वहीं राजद के जिला महासचिव व...