चंदौली, मई 13 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को बुद्धस्थल घुरहूपुरपुर की पहाड़ी की गुफाओं में स्थित बौद्ध स्थल पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष अनुयायिओ ने दर्शन पूजन कर मन्नतें की। तथागत बुद्ध के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया में शांति और अहिंसा का संदेश दिया। इस दौरान अनुयायियों ने भगवान बुद्ध के गीत की प्रस्तुति कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। अंत में प्रसाद स्वरूप खीर का वितरण किया गया। महेंद्र संघमित्रा सेवा संस्थान के तत्वावधान में बुद्ध मंदिर सैदूपुर तथा सलया में भी बुद्ध पूर्णिमा पर बुद्ध प्रवचन, धम्म दीक्षा, प्रार्थना, ध्यान बुद्ध के जीवन पर और शिक्षाओं पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अनुयायियों ने कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश अहिंसा,...