गया, जनवरी 1 -- बोधगया में विश्व शांति, सद्भाव और समस्त जीवों के कल्याण की कामना के साथ चल रहे 40वां काग्यू मोनलम पूजा चल रही है। आयोजन के छठे दिन गुरुवार को मोनलम पवेलियन परिसर से 16 अर्हतों की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। भगवान बुद्ध द्वारा चुने गए यह 16 अर्हत वह महान अनुयायी माने जाते हैं। जिन्हें बुद्ध ने यह दायित्व सौंपा था कि वे संसार में रहकर धर्म की रक्षा करते रहें, जब तक कि जीव बुद्ध की शिक्षाओं से लाभान्वित होने में सक्षम हों। बुद्ध के परिनिर्वाण के समय इन अर्हतों ने यह संकल्प लिया था कि अगले बुद्ध मैत्रेय के प्रकट होने तक वे धर्म परंपरा को सुरक्षित रखेंगे। शोभायात्रा के दौरान अर्हतों के रूप में शामिल भिक्षुओं ने पारंपरिक वेशभूषा और विशेष मुखौटा पहनकर आकर्षक प्रस्तुति दी। इनकी पोशाक और शैली चीनी बौद्ध परंपरा को दर्शाती है, जो 10व...