समस्तीपुर, मई 14 -- समस्तीपुर। वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता और दर्शन शास्त्र विभाग की डॉ.सुमन कुमारी के नेतृत्व में बुद्ध जयंती मंगलवार को मनायी गयी। भगवान बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पण तथा छात्रा नमिता के बौद्ध मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डा. सुमन कुमारी ने पी पी टी के माध्यम से गौतम बुद्ध के व्यक्तित्व और उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या ने एक कविता को उद्धृत करते हुए कहा कि बुद्ध का अर्थ है पहले से जगा हुआ व्यक्ति। भगवान बुद्ध के उपदेश व बताए गए मार्ग पर चलकर दया, करुणा व अहिंसा से विश्व कल्याण हो सकता है। प्रो. अरूण कुमार कर्ण ने कहा कि बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग आज भी प्रासंगिक है। कार्यक्रम को डॉ नेहा कुमारी जायसवाल, प्रो स...