देवरिया, दिसम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। एक्सपोजर विजिट के तहत जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग छात्रों को कुशीनगर का भ्रमण कराया जाएगा। जहां छात्र भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल व रामाभार स्तूप से रूबरू होंगे एवं उससे जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को जानेंगे। साथ ही बच्चों को पुरातात्विक अवशेषों को भी दिखाया जाएगा। जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत 150 दिव्यांग बच्चों को एक्सपोजर विजिट के तहत कुशीनगर का 9 दिसंबर को भ्रमण कराया जाएगा। इस भ्रमण के दौरान दिव्यांग बच्चे भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल का भ्रमण कर उनके उपदेश एवं महापरिनिर्वाण से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को जानेंगे। इसके साथ ही रामाभार स्तूप, मंदिर परिसर एवं पुरातात्विक अवशेषों को भी देखेंगे और उसके बारे में जानकारी लेंगे। वहीं बच्चों को बौद्ध संग्रहालय का भ...