अररिया, मई 14 -- गौतम बुद्ध के आदर्शों एवं उनके उपदेश को जनजाति तक पहुंचाने का संकल्प गौतम बुद्ध के बताएं सत्य अहिंसा व उनके उपदेश आज भी विश्व में प्रेरणादायी अररिया, एक संवाददाता भगवान बुद्ध की जयंती के मौके पर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के छात्रावास के बच्चों की ओर से शांति पद यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में बच्चों ने भाग लिया यात्रा में बच्चों ने गौतम बुद्ध के आदर्शों एवं उनके उपदेश को जनजाति तक पहुंचाने के लिए हाथों में उनकी तेल चित्र पर उनके उपदेशों को बताया तथा भगवान बुद्ध के बताए हुए बुद्धम शरणम गच्छामि वह अहिंसा परमो धर्म के नारा लगाए इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डॉ संजय प्रधान ने बताया कि गौतम बुद्ध के बताएं सत्य अहिंसा व उनके द्वारा उपदेश आज भी विश्व के विभिन्न देशों में प्रेरणादायी है । इस अवसर पर मोहिनी देवी...