लखनऊ, नवम्बर 9 -- वृंदावन योजना सेक्टर 18 में आर्ट कैंपस के उद्घाटन में सुमिता सिद्धार्थ की बनाई भगवान बुद्ध की अनेक मुद्राओं की वॉश, एक्रिलिक, ऑयल व वॉटर कलर से तैयार पेंटिंग को खूब सराहना मिली। यहां दीपिका धीर, प्रांजल सिद्धार्थ, रिदम, अनुभव, रेबिका उस्मान और आयांश ने भी पेंटिंग लगाई। रमेश पांडे, डॉ. प्रतिभा मिश्रा, कमलेश पाठक और मोहम्मद सहजाद की संगीत प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। राग भैरवी में भज मन रामचरन सुखदाई भजन ने भक्तिमय माहौल बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...