लोहरदगा, मई 13 -- लोहरदगा, संवाददाता।मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में सोमवार को भगवान बुद्ध की जयंती धूमधाम से आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर हुई। बुद्ध जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं को भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। राजनीति विज्ञान की आचार्या कविता कुमारी ने भगवान बुद्ध की जीवनी पर प्रकाश डाला। उनसे जुड़ी कहानियां बतलाई। उनके जन्म, ज्ञान प्राप्ति, शिक्षाएं और महापरिनिर्वाण से संबंधित बातें बतलाई। छात्र-छात्राओं ने भी भगवान बुद्ध से जुड़ी बातें साझा की। छात्रों और छात्राओं के साथ प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नीतू कुमारी, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, सनोज कुमार साहू, रितेश कुमार पाठक...