गया, फरवरी 2 -- बोधगया महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया (श्रलंकाई बौद्धमठ) के जयश्री महाबोधि महाविहार में तीन दिनों के लिए लगाऐ गए भगवान बुद्ध व उनके दो शिष्य शारीपुत्र और महामोग्लान के अस्थि कलश के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। अस्थिकलश के दर्शन के लिए रविवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सोमवार को प्रदर्शनी संपन्न हो जाएगी। महात्मा बुद्ध की पवित्र अस्थि के अवशेष की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान श्रीलंकाई बौद्ध मठ में बुद्धं शरणं गच्छामि का उद्घोष गूंजता रहा। प्रदर्शनी में धर्म, आस्था और अध्यात्म का संगम दिखा। विशेष पूजा में वियतनाम, श्रीलंका, कंबोडिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, लाओस आदि देशों के बौद्ध भिक्षुओं के साथ ही बड़ी संख्या में बौद्ध धर्मावलंबी शामिल हुए और कतारबद्ध होकर अस्थि अवशेष का दर्शन किया। तीन दिवसी...