लोहरदगा, नवम्बर 15 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड बस्ती के एडी पब्लिक स्कूल, सेन्हा में झारखंड स्थापना दिवस के साथ-साथ भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल परिसर झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह राष्ट्रगान, पुष्पांजलि और पारंपरिक झारखंडी गान से हुई। इसके बाद छात्रों के बीच झारखंड के इतिहास, भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन और उनके योगदान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता छात्रों को स्कूल की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए। जिसमें प्रमाण-पत्र, किताबें और अन्य उपहार शामिल थे। स्कूल के निदेशक उज्ज्वल शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा ...