श्रावस्ती, नवम्बर 15 -- श्रावस्ती,संवाददाता। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सिरसिया में जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो मिश्रीलाल वर्मा रहे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ अमरनाथ यति तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ। यह कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती के सुअवसर पर स्मरण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भयापुरवा एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सिरसिया श्रावस्ती के छात्र छात्राओं ने आदिवासी लोक नृत्य, भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण, पिरामिड नृत्य, साज सज्जा और घरेलू उत्पाद से संबंधित स्टॉल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्...