अंबेडकर नगर, नवम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। टाण्डा विधानसभा के पैकोलिया गांव में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती जन जतीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्याम बाबू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष तेजश्वी जायसवाल मौजूद रहे। मुख्यातिथि श्याम बाबू ने कहा कि वर्ष-1875 में जब भगवान बिरसा मुंडा का धरा पर अवतरण हुआ तो देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था। ऐसे कठिन समय में उन्होंने अंग्रेजों के विरूद्ध विगुल बजाने का काम किया। उन्होंने जनजाति के जीवन स्तर को उठाने लिए आंदोलन कर उन्हें समाज मे सम्मान दिलाने का काम किया। साथ ही जल, जंगल एवं जमीन के लिए कार्य करने के साथ ही शराब बंदी पर उन्होंने व्यापक पैमाने पर किया और इसी के चलते उन्हें समाज ने भगवान का दर्जा देकर उनकी पूजा की। तेजश्वी जायसवाल ने कहा कि...