गिरडीह, नवम्बर 13 -- जमुआ, प्रतिनिधि झारखंड राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर खरगडीहा बेसिक स्कूल में गुरुवार को एक ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में राज्य के इतिहास, महान स्वतंत्रता सेनानियों और समाज सुधारकों के योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता इंजीनियर अनिल चौधरी, सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामसुंदर राम एवं विद्यालय के प्राचार्य अमित साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कुल दस विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। केशव कुमार ने प्रथम, मसीफिया प्रवीण ने द्वितीय तथा आर्य सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शीर्ष दस विद्यार्थियों को मेडल और पु...