जामताड़ा, नवम्बर 14 -- भगवान बिरसा मुंडा के 150वी जयंती पर आहारडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न जामताड़ा, प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के आहारडीह खेल मैदान में एसटी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के 150वी जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद खेल महोत्सव के जिला संयोजक हरिमोहन मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर क्लब के अध्यक्ष राम हांसदा सहित सभी सदस्यों ने पारंपरिक तरीके से पुष्प-गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मान किया। वही मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य भी यही है कि गांव-गांव में प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें आगे बढ़ाने ...