बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर ब्लॉक रोड स्थित एक होटल में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रामनगर यशकांत सिंह, नितेश शर्मा और सतेन्द्र शुक्ल जिप्पी ने दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि मनोज चौधरी ने भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व और योगदान के बारे में जानकारी दी। कवि सम्मलेन का संचालन करते हुए हास्य कवि विकास बौखल नें भगवान बिरसा मुंडा के योगदान पर कविता सुनाकर वाहवाही लूटी। उनके प्रस्तुत हास्य कविताओं से मौजूद श्रोता लोटपोट हो गए। युवा कवि शशांक शुक्ल ने श्रृंगार और भक्ति रस की कविता सुनाया। वीर रस के कवि शिव कुमार व्यास ने मंच संभालते ही अपनी वीररस कि प्रभावशाली कविताओं से श्रोताओं को रोमांचित कर दिया। मध्य प्रदेश के सतना से आई श्रृंगार रस की कवियत्री ...