कोडरमा, नवम्बर 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को समाहरणालय सभागार परिसर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त ऋतुराज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, उप विकास आयुक्त रवि जैन, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह एवं अपर समाहर्ता पूनम कुजूर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने भगवान बिरसा मुंडा के प्रेरणादायी जीवन, संघर्ष एवं समाज सुधार के लिए उनके योगदान को भावपूर्ण स्मरण किया। वक्ताओं ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा तथा आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अमूल्य संघर्ष किया। उनकी जयंती सामाजिक न्याय, समानता औ...