साहिबगंज, नवम्बर 11 -- बरहरवा। झारखंड राज्य के गठन के 25वें स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बरहरवा प्रखंड कार्यालय, पतना प्रखंड कार्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार की सुबह रन फॉर झारखंड कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और जोश के साथ किया गया। यह विशेष कार्यक्रम राज्य गौरव, एकता और ऊर्जा का प्रतीक बना। सुबह आठ बजे पतना चौक से आरंभ हुई यह दौड़ बरहरवा स्टेशन चौक तक पहुंची और फिर वहीं से पुनः पतना चौक लौटकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने "झारखंड अमर रहे", "स्वच्छ, सशक्त और समृद्ध झारखंड हमारा सपना" जैसे नारे लगाते हुए वातावरण को जोश और देशभक्ति से भर दिया। दौड़ में तीनों कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, समाजसेवी, व्यवसायी वर्ग, स्कूल के छात्र-छात्राएं त...