कटिहार, जून 10 -- भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पूर्व पंचायत के मुंडा टोला में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि श्रद्धा, सम्मान और संकल्प के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने उन्हें माल्यार्पण कर आदिवासी गौरव को नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश उरांव ने कहा कि बिरसा मुंडा सिर्फ एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं, बल्कि वे जल, जंगल और जमीन के अधिकार के प्रतीक हैं। उन्होंने आदिवासी अस्मिता और संस्कृति की रक्षा के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ ऐतिहासिक 'उलगुलान आंदोलन का नेतृत्व किया...