रांची, जून 8 -- खूंटी, संवाददाता। आदिवासी समाज के महानायक और स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि सोमवार को खूंटी जिले सहित पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाएगी। इस ऐतिहासिक अवसर पर खूंटी जिले के उलिहातू, जो बिरसा मुंडा की जन्म और कर्मभूमि है, में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, आदिवासी समुदाय, धार्मिक संस्थाओं और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। पुण्यतिथि से एक दिन पूर्व रविवार को उलिहातू गांव के ग्रामीणों ने बिरसा ओड़ा की सफाई कर वातावरण को पवित्र बनाया। भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा ने जानकारी दी कि सोमवार को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पाहन (ग्राम पुजारी) द्वारा पूजा-अर्चना की जाएगी। उलिहातू स्थित बिरसा ओड़ा एवं बिर...