सराईकेला, जून 9 -- सरायकेला।भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल एवं अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बिरसा चौक एवं समाहरणालय परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन आदिवासी स्वाभिमान, संघर्ष और स्वतंत्रता की अमिट गाथा है। उन्होंने मात्र 25 वर्ष की अल्पायु में देश की स्वतंत्रता एवं समाज के अधिकारों की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता और अदम्य इच्छाशक्ति के कारण ही उन्होंने उस समय के शक्तिशाली सामंतों एवं अंग्रेजी शासन के विरुद्ध ऐतिहासिक उलगुलान का नेतृत्व किया। उपायुक्त...