रामगढ़, नवम्बर 16 -- गोला, निज प्रतिनिधि। काराम्बे पंचायत के कोनारडीह बाघाकुदर गांव में आदिवासी समाज की ओर से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएसपी मिथुन कुमार मुंडा व संजय कुमार मुर्मू ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके बाद स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य का लुफ्त उठाने के लिए सैकड़ों लोगों का हुजूम देर शाम तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। डीएसपी ने आदिवासी समाज के युवक युवतियों को पढ़ाई में विशेष रुप से ध्यान देने की सजाह देते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वागिंण विकास संभव है। आदिवासी समाज के लोग शिक्षित होकर ही आने वाली पीढ़ी व समाज को एक नई दिशा दे सकत...