सहारनपुर, नवम्बर 13 -- राजकीय मॉडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए कॉलेज में आकर संपन्न हुई। इसमें छात्रों ने बिरसा मुंडा अमर रहे, जनजातीय गौरव हमारी अभिमान है और एकता में शक्ति है जैसे नारों का उद्घोष किया। प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जनजातीय नायकों के गौरवपूर्ण योगदान, उनके संघर्ष और स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका के प्रति जागरुकता फैलाना था। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने अपने जीवन में जो बलिदान दिया वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इस दौरान डॉ. त्रिसुख सिंह, डॉ. रेनू रानी, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. मदनपाल सिंह और डॉ. धीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...