लातेहार, नवम्बर 16 -- लातेहार, संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर नेतरहाट आवासीय विद्यालय ने शनिवार को 72वां स्थापना दिवस अत्यंत गरिमामय व उत्साहपूर्वक मनाया गया। 15 नवंबर 1954 को स्थापित यह आवासीय विद्यालय गुरुकुल परंपरा पर आधारित देश के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक है। उक्त समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सभापति संतोष उरांव थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेतरहाट विद्यालय के पूर्व छात्र व समर्थगुरु सिद्धार्थ ओलिया उपस्थित थे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में 1980-87 बैच की ओर से मनोचिकित्सक डॉ. भास्कर प्रसाद और 1978 बैच के सचिन्द्र कुमार झा, जो वर्तमान में अमेरिका में मैकेनिकल इंजीनियर हैं, उपस्थित रहे। इनके अलावा 1980-87 बैच से जुड़े अनेक पूर्व छात्र जिनमें प्रो., आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारी आदि समारोह में...